कोलकाता : कोलकाता नगर निगम (केएमसी) चुनाव में केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग करती आ रही बीजेपी ने मतदान से दो दिन पहले एक बार फिर कलकत्ता हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। शुक्रवार को मुख्य न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव के खंडपीठ में लगाई गई याचिका में बीजेपी ने मांग की है कि कोलकाता नगर निगम में निष्पक्ष और भयमुक्त माहौल में चुनाव कराने के लिए बहुत जरूरी है कि केंद्रीय पुलिस बल की तैनाती की जाए।
पार्टी ने तर्क दिया है कि कोलकाता और राज्य पुलिस विधानसभा चुनाव के बाद राज्यभर में हुई हिंसा को संभाल नहीं पाई थी। सत्तारूढ़ पार्टी के आगे पुलिस लगभग नतमस्तक रही है इसलिए राज्य पुलिस बल से कोलकाता नगर निगम चुनाव में निष्पक्षता की उम्मीद नहीं की जा सकती। मुख्य न्यायाधीश के खंडपीठ ने इस याचिका को स्वीकार कर लिया है। इस पर जल्द ही सुनवाई होगी।