नयी दिल्ली : दो साल कारावास की सजा सुनाए जाने के खिलाफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज (सोमवार) अपील दाखिल करने सूरत पहुंच रहे हैं। इस पर निशाना साधते हुए भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि उन्होंने ओबीसी समाज का अपमान किया है। राहुल गांधी और कांग्रेस नेताओं का सूरत जाना न्यायपालिका पर दबाव डालने का प्रयास है।
सोमवार को प्रेसवार्ता में भाजपा प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा ने पूछा कि राहुल गांधी ने ओबीसी समाज को गाली दी और अब पूरे तामझाम के साथ सूरत जा रहे हैं। क्या ये न्यायपालिका पर दबाव डालने का प्रयास नहीं है? राहुल गांधी सूरत जाकर क्या ओबीसी समाज के जख्मों पर नमक लगाने का काम नहीं कर रहे हैं?
उन्होंने कहा कि राहुल के घमंड की सीमा इस कदर है कि वे अपने लिए देश में अलग कानून चाहते हैं। पीवी नरसिम्हा राव पर कार्रवाई हो तो कोई ऊधम नहीं लेकिन अगर बात राहुल गांधी पर आए तो कानून बदल दो। उन्होंने कहा कि राहुल ने कोर्ट से कहा कि वे माफी नहीं मांगेंगे, उनमें बहुत अहंकार है।