कोलकाता : राज्य में आगामी 30 अक्टूबर को 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान होगा। गुरुवार को बीजेपी ने इन सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित किये। उत्तर 24 परगना जिले की खड़दह सीट से युवा मोर्चा के नेता जय साहा को, दक्षिण 24 परगना जिले के गोसाबा से पलाश राणा, कूचबिहार जिले के दिनहाटा से अशोक मंडल और नदिया जिले के शांतिपुर से निरंजन बिश्वास को मैदान में उतारा गया है। अशोक मंडल को छोड़कर बाकी तीनों उम्मीदवार युवा हैं।
सबकी नजरें दिनहाटा और खड़दह सीट पर लगी हैं। तृणमूल ने दिनहाटा से उदयन गुहा को उम्मीदवार बनाया है। वे विधानसभा चुनाव में निशीथ प्रामाणिक से मात्र 57 वोटों से हार गए थे। वहीं खड़दह सीट से तृणमूल ने वरिष्ठ नेता व मंत्री शोभनदेब चट्टोपाध्याय को उम्मीदवार बनाया है। भवानीपुर सीट से जीतने के बाद शोभनदेब ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए यह सीट खाली कर दी थी क्योंकि नंदीग्राम में शुभेन्दु अधिकारी से हारने के कारण उन्हें मुख्यमंत्री बने रहने के लिए उपचुनाव जीतना जरूरी था।