कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को आठ नए संगठनात्मक जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अलीपुरद्वार, बहरमपुर, डायमंड हार्बर, हावड़ा ग्रामीण, मेदिनीपुर, बिष्णुपुर, बोलपुर और बीरभूम संगठनात्मक जिलों के अध्यक्षों के नामों की घोषणा की गई है।
इनमें से ध्रुव साहा को बीरभूम, श्यामपद मंडल को बोलपुर, सुजीत अगस्ती को बिष्णुपुर, देबाशीष सामंत को हावड़ा ग्रामीण, मलय महाजन को बहरमपुर, सोमा घोष को डायमंड हार्बर, समित मंडल को मेदिनीपुर और मिठू दास को अलीपुरद्वार का अध्यक्ष चुना गया है।
इससे पूर्व गत 14 मार्च को 43 संगठनात्मक जिलों में से 25 के लिए जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा की गई थी।