नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने आईएनडीआई गठबंधन के नेता द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमले पर पलटवार करते हुए उनकी चुनावी भाषा को निचले स्तर का बताया।
भाजपा मुख्यालय में गुरुवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में महासचिव विनोद तावड़े ने कहा कि विपक्ष का प्रचार स्तर इतना नीचे गिर गया है कि वे ‘मोदी जी मरेगा’ की बात कर रहे हैं। लालू जी की बेटी और राजद की नेता मीसा जी ने कहा है कि मोदी जी को जेल भेजा जाएगा। देश सुनना चाहता है कि भ्रष्टाचारियों को जेल भेजा जाएगा या नहीं। विपक्ष का अभियान इस स्तर पर है कि कोई नेताओं को जेल भेजने की बात कर रहा है और कोई मौत की बात कर रहा है।
विनोद तावड़े ने विपक्ष के नेताओं से पूछा कि बस्तर लोकसभा सीट पर चुनावी सभा में प्रचार के दौरान उनके नेता प्रधानमंत्री या एनडीए पर मुद्दों पर प्रहार न करते हुए, मोदी जी मरे इस तरह की भाषा पर क्यों उतर आए हैं? देश जानना चाहता है कि भ्रष्टाचारियों को जेल में डाला जाएगा या नहीं। आंतकवादियों को मारा जाना चाहिए या नहीं, मुरलीधरन के काफिले पर हमले किए जा रहे हैं। विपक्ष किसी भी तरह से एनडीए को 400 पार रोकने के लिए हर तरह के प्रयास कर रहा है।