भाजपा का भ्रष्टाचार पर वार, कहा- कांग्रेस का नाम करप्शन पार्टी होना चाहिए

नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कांग्रेस सांसद के कथित कैश कांड पर लगातार हमलावर है। यहां मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में केन्द्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि इस पार्टी (कांग्रेस) का नाम करप्शन पार्टी होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके गठबंधन आईएनडीआईए के कई नेता भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। उनमें कुछ जेल में तो कुछ बेल पर हैं।

Advertisement

केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने कहा कि मोदी की गारंटी लोगों की सेवा की गारंटी है । भ्रष्टाचारियों को बेनकाब करने की गारंटी है। कांग्रेस भ्रष्टाचारियों के साथ है। किरेन रिजिजू ने धीरज साहू से राहुल गांधी की नजदीकियों का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस को कैश कांड पर जवाब देना चाहिए।

Advertisement
Advertisement

उन्होंने कहा कि इस मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी सहित कुछ समय पहले किए गए नए विपक्षी गठबंधन के सभी नेताओं ने चुप्पी साध रखी है। कांग्रेस की नीति है लूटो और दूसरों को भी लूटने दो। रिजिजू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस से जुड़ी भ्रष्टाचार की इस बीमारी को ठीक करने की गारंटी लेकर आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *