बारासात : बारासात नगरपालिका के लिए हो रहे मतदान के दौरान नगर के वार्ड नम्बर 7 में ईवीएम तोड़ने के आरोप में भाजपा उम्मीदवार को गिरफ्तार किया गया है।
रविवार को मतदान के दौरान बारासात में कई स्थानों में तनाव दिखा। विपक्षी दलों ने तृणमूल कार्यकर्ताओं पर मतदान नहीं करने देने का आरोप लगाया। बारासात के वार्ड नंबर 7 में वोटिंग के दौरान ईवीएम में छेड़छाड़ और तोड़फोड़ करने के आरोप लगे हैं। यहां बूथ के अंदर तोड़फोड़ करने का आरोप भाजपा उम्मीदवार पर लगा है। इस पर पुलिस ने बारासात के वार्ड नंबर 7 से भाजपा उम्मीदवार को ईवीएम में तोड़फोड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
ईवीएम में तोड़फोड़ के कारण मतदान कुछ देर के लिए बाधित हुआ। फिलहाल मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है। स्थिति को शांत रखने के लिए पुलिस पैनी नजर रखे हुए है। इसके अलावा वार्ड नंबर 7 स्थित चंदनपुर प्राइमरी स्कूल से एक बाहरी व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है। उसकी बाइक भी जब्त की गई है।