बैरकपुर : चुनाव से नामांकन वापस लिए बिना ही भाटपाड़ा 2 नंबर वार्ड के बीजेपी प्रत्याशी रविन्द्र कुमार सिंह ने चुनावी मैदान को छोड़ने की घोषणा कर दी है। रविन्द्र के विरुद्ध इस वार्ड में तृणमूल प्रत्याशी के रूप में भाटपाड़ा के पूर्व पालिका प्रशासक गोपाल राउत मैदान में हैं। मंगलवार को रविन्द्र ने घर-घर घूमकर एक लीफलेट वितरित किया। इस लीफलेट में लिखा है कि भाटपाड़ा में विकास की गति को बनाए रखने के लिए वे अपना प्रत्याशी पद रद्द कर रहे हैं।
हालांकि इस मुद्दे पर बैरकपुर के सांसद अर्जुन सिंह ने दावा किया कि 2 दिन पहले रविन्द्र ने उन्हें फोन कर बताया था कि तृणमूल समर्थक उसकी भतीजी को उठा ले गए हैं। इसके अलावा तृणमूल के लोग उसके घर जाकर बोल रहे हैं कि दस लाख रुपये लो, नहीं तो गोली खाओ। उन्होंने यह भी कहा कि डर से रविन्द्र ने 2 दिन अपना फोन बंद रखा था। सांसद ने सीधे-सीधे कहा कि प्रत्याशी के नाम वापस लेने का समय निकल गया है। सांसद ने कहा कि 2 नंबर वार्ड के लोग बीजेपी को ही विजेता बनाएंगे।
जबकि तणमूल प्रत्याशी गोपाल राउत का दावा है कि बीजेपी प्रत्याशी पर किसी तरह का दबाव नहीं बनाया गया है, बीजेपी की ओर से लगाए जा रहे आरोप निराधार हैं। दरअसल भाटपाड़ा के विकास में शामिल होने के लिए बीजेपी प्रत्याशी ने चुनावी मैदान को छोड़ दिया है।