कोलकाता : पश्चिम बंगाल के बिधाननगर, चंदननगर, आसनसोल और सिलीगुड़ी नगर निगम में शनिवार सुबह से ही छिटपुट हिंसा के बीच मतदान जारी है। आसनसोल नगर निगम के 15 नंबर वार्ड से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार आदर्श शर्मा का सिर फट गया है।
आरोप है कि तृणमूल उम्मीदवार श्याम शरण ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर आदर्श को मारा-पीटा और सिर फोड़ दिया। हालांकि श्याम ने इन आरोपों को ख़ारिज कर दिया है।
दूसरी ओर चंदननगर नगर निगम के छह नंबर वार्ड की माकपा उम्मीदवार के घर के पास लगे कैमरे को पुलिस ने बलपूर्वक बंद कर दिया। माकपा उम्मीदवार रेखा तिवारी ने आरोप लगाया कि उनके घर के कैमरे को जबरदस्ती बंद किया गया ताकि वहां आसपास होने वाले हमले के बारे में किसी को जानकारी न मिल सके।
इसके अलावा बिधाननगर नगर निगम के 31 नंबर वार्ड में फर्जी मतदाता पकड़े गए हैं। मतदान केंद्र के बाथरूम में फर्जी वोटर घुसे हुए थे। मीडिया के कैमरों के सामने उनकी तस्वीरें भी कैद हुई है। आरोप है कि जब मीडिया कर्मियों ने उनसे सवाल पूछना चाहा तब सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के लोगों ने मीडिया कर्मियों को भी मारा पीटा।