नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा लोकसभा में अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उद्योगपति गौतम अडानी के साथ कथित निकटता को लेकर लगाए गए आरोपों की कड़े शब्दों में निंदा की है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता रवि शंकर प्रसाद ने मंगलवार को कहा कि राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर बेशर्मी के साथ निराधार और गैर जिम्मेदाराना आरोप लगाए हैं। प्रसाद ने राहुल गांधी के लोकसभा में दिए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा संसद में केन्द्र सरकार के खिलाफ राहुल गांधी द्वारा लगाए गए निराधार आरोपों की निंदा करती है। वह उन्हें याद दिलाना चाहते हैं कि वे, उनकी माँ और उनके जीजा जमानत पर हैं। वे पूछना चाहते हैं कि नेशनल हेराल्ड और अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले क्या हैं?
लोकसभा में पहले विपक्ष की ओर से राहुल ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के चलते ही वर्ष 2014 में 609वें रैंक वाले अडानी दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए।
प्रसाद ने कहा कि देश की जनता को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके नेतृत्व वाली सरकार पर अटूट विश्वास है।