कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सौरव गांगुली के मुद्दे पर दिए गए बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार किया है। सोमवार को भाजपा के वरिष्ठ विधायक और नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने कहा है कि ममता बनर्जी को अगर सौरव गांगुली से वाकई हमदर्दी है, तो उन्हें शाहरुख खान को हटाकर गांगुली को राज्य का ब्राण्ड एम्बेसडर बनाना चाहिए।
सोमवार की दोपहर को उत्तर बंगाल दौरे पर रवाना होने से पहले दमदम हवाई अड्डे पर पत्रकारों से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि गांगुली को बीसीसीआई अध्यक्ष पद से हटाकर ठीक नहीं किया गया, उन्हें आईसीसी अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह के बीसीसीआई में बने रहने को लेकर सवाल उठाया किया और प्रधानमंत्री से इसमें हस्तक्षेप की मांग की। मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद शुभेंदु अधिकारी ने पलटवार किया है। अधिकारी ने ट्विटर पर लिखा, ‘आदरणीय मुख्यमंत्री जी, शाहरुख खान को राज्य के ब्रांड एम्बेसडर से हटाकर सौरव गांगुली को उनकी जगह बनाना चाहिए। खेल के मामले में राजनीति कर रही हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इन चीजों से हमेशा अलग रहते हैं।’