भाजपा ने संदेशखाली में महिलाओं को किया है अपमानित : ममता

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने संदेशखाली मुद्दे को लेकर एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है। बीरभूम जिले में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा है कि भाजपा ने संदेशखाली में महिलाओं को योजना बनाकर बदनाम किया है।

हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सब कुछ पानी की तरह साफ है। वहां कुछ हुआ ही नहीं था और महिलाओं को लेकर कई गंभीर आरोप लगा दिए गए। उन्होंने लोगों से भाजपा के खिलाफ वोट करने की अपील की और कहा कि एकमात्र तृणमूल है जो भाजपा के दुष्चक्र से बंगाल के लोगों को बचा सकती है।

ममता ने कहा कि एनआरसी, नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) से सिर्फ तृणमूल बचाएगी। उन्होंने कहा कि मैं कभी भी बंगाल में एनआरसी या समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को लागू नहीं होने दूंगी। अगर आवश्यकता पड़ेगा तो अपनी जान दे दूंगी लेकिन भाजपा के सामने सिर नहीं झुकाऊंगी।

उन्होंने कहा कि बंगाल के लोगों ने भाजपा को वोट देकर बड़ी गलती की। उन्होंने बंगाल के लिए कुछ नहीं किया सिर्फ तृणमूल कांग्रेस ही लोगों का चौतरफा विकास कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *