कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी की विधायक अग्निमित्रा पॉल ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चुनौती दी है। उन्होंने कहा है कि अगर दम है तो वाराणसी में पीएम मोदी के सामने चुनाव लड़कर दिखाओ। मित्रा ने कहा कि विपक्षी नेता कह रहे हैं कि वाराणसी से प्रियंका गांधी को चुनाव में उतारो लेकिन ममता वाराणसी से क्यों पीएम के खिलाफ चुनाव नहीं लड़तीं?
इतना ही नहीं भाजपा विधायक ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, कांग्रेस का अब पश्चिम बंगाल में कोई अस्तित्व नहीं बचा है।
अग्निमित्रा पॉल ने कहा, हम लोग देख रहे हैं कि गठबंधन का सीट शेयरिंग फॉर्मूला कैसा होता है? ये पार्टियां कभी समझौता नहीं कर सकती हैं। इनकी विचारधारा अलग है। तृणमूल की विचारधारा है, चोरी करना, परिवारवाद को बढ़ाना. इनके बीच में एक ही बात कॉमन हैं, वो है चोरी करना।
पॉल ने कहा, तृणमूल की हिंसा में कांग्रेस के जो कार्यकर्ता मारे गए हैं, क्या जब ये लोग गठबंधन में जमीन पर जाएंगे, तो जनता को क्या ये जवाब दे पाएंगे। इनका यही डबल स्टैंडर्ड है।
उन्होंने कहा, गठबंधन का नाम ममता बनर्जी रख रही हैं, पीएम का चेहरा कौन होगा, ये भी ममता बताएंगी। सीट शेयरिंग 31 तारीख तक करनी है, ये बात भी ममता कहेंगी, तो आप क्या करेंगे अधीर रंजन जी? आप सिर्फ चिल्लाएंगे। बंगाल के लोगों को आपके नाटक का अब तक विश्वास हो रहा था, लेकिन अब नहीं है, लोगों को आपकी असलियत का अब पता चल गया है।