भाजपा विधायक को रामनवमी पर आतंकवादी हमले की आशंका, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को लिखा पत्र

मालदा : रविवार को पूरे देश के साथ ही पश्चिम बंगाल के विभिन्न इलाकों में रामनवमी धूमधाम से मनाई जाएगी। विभिन्न हिंदू संगठन जुलूस, सभा और उत्सव की तैयारी कर रहे हैं। इस बीच मालदा के इंग्लिश बाजार से भाजपा विधायक श्रीरूपा मित्रा चौधरी ने रामनवमी पर ‘आतंकवादी हमले’ की आशंका जताई है। उन्होंने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को पत्र भेजकर कहा है कि मालदा और मुर्शिदाबाद के सीमावर्ती इलाकों में जुलूस पर हमला हो सकता है। अर्द्धसैनिक बलों को हमलों से निपटने के लिए तैयार रखा जाना चाहिए।

शनिवार को पत्रकारों से बात करते हुए श्रीरूपा मित्रा ने कहा कि हर साल इंग्लिश बाजार में रामनवमी बड़े पैमाने पर मनाई जाती है। जुलूस निकाले जाते हैं। रविवार को भी यहां बड़ा जश्न मनाया जाएगा। लेकिन मुझे डर है कि रामनवमी जुलूस पर आतंकी हमला हो सकता है। उन्होंने हाल ही में मोथाबाड़ी और बेलडांगा में हुई हिंसा का जिक्र करते हुए कहा कि जिस तरह से खास तरीके से अशांति फैलाई गई, वह काफी चिंताजनक है। छोटे-छोटे लड़कों का ब्रेनवॉश कर उन्हें इन जगहों पर दंगा कराने की कोशिश की जा रही है। ताकि उन्हें जुवेनाइल एक्ट के तहत सजा से कुछ राहत मिल सके। इनके मास्टरमाइंड जम्मू-कश्मीर में रहते हैं। संगठन के सदस्यों ने अब बंगाल में सुरक्षित शरण ले ली है। वे विभिन्न आतंकवादी संगठनों के स्लीपर सेल के जरिए हिंसा फैला रहे हैं। श्रीरूपा ने बेलडांगा और मोथाबारी में हाल की अशांति के लिए आतंकवादी गतिविधियों को जिम्मेदार ठहराया।

उन्होंने मांग की है कि सिर्फ़ सिविक वॉलेंटियर से नहीं, अगर ज़रूरत पड़े तो केंद्रीय बलों को भी तैयार रखा जाना चाहिए। लोगों को सुरक्षा मुहैया कराई जाए। उन्होंने ज़िले के एसपी व ज़िलाधिकारी को भी पत्र लिखा है। मांग की है कि हमें रामनवमी के दौरान सुरक्षा के लिए अर्द्धसैनिक बल चाहिए। हालांकि पुलिस प्रशासन ने रामनवमी को लेकर पहले से ही तैयारियां कर ली हैं। कुछ विशेष आईपीएस अधिकारियों की एक टीम गठित की गई है जो प्रत्येक जिले में निगरानी रखेगी। मुख्यमंत्री के निर्देश पर पुलिस सीमावर्ती इलाकों में अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *