कोलकाता : पांच दिनों के लिए मध्य बंगाल के दौरे पर पहुंचे मिथुन चक्रवर्ती ने शुक्रवार को तीसरे दिन बांकुड़ा के सोनामुखी से भाजपा विधायक दिवाकर घोरामी के घर मध्यान्ह भोजन किया। खास बात यह है कि दिवाकर ने खुद ही अपने हाथों से मछली पकड़ कर और पका कर उन्हें खिलाया। बाटा मछली के साथ मूंग की दाल, चावल और पटल तथा बादाम की सब्जी बनाकर मिथुन दा को परोसा गया। इसके अलावा बंगाल का मशहूर संदेश और पापड़ भी महागुरु को भोजन में मिला।
दिवाकर ने कहा कि मिथुन चक्रवर्ती जैसे महानायक उनके घर भोजन करेंगे, यह बात उन्होंने सोचा नहीं था। बहुत अच्छा लगा जब पार्टी के वरिष्ठ नेता के तौर पर वह आए। उन्हें भोजन के तौर पर जो मछली दी गई थी वह मैंने खुद ही पकड़ी थी। यहां से गुजरने वाली दामोदर नदी से मछली पकड़ी गई थी। दिवाकर की पत्नी प्रतिमा ने कहा कि फिल्मी पर्दे पर जिस मिथुन चक्रवर्ती को हमने देखा था वे आज हमारे सामने हमारे घर में बैठकर भोजन कर रहे थे। हम लोग परोस रहे थे। यह सपना सच होने जैसा था। इसके पहले गुरुवार को मिथुन चक्रवर्ती ने सालतोड़ा से भाजपा की आदिवासी विधायक चंदना बाउरी के घर भोजन किया था।