कोलकाता : राज्य विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन बुधवार को स्पीकर विमान बनर्जी अलीपुर सेंट्रल जेल की जगह बनी म्यूजियम और संग्रहशाला घुमाने के लिए विधायकों को ले जाएंगे। इसमें सभी पार्टियों के विधायकों को ले जाने की बात कही गई है लेकिन भाजपा ने स्पीकर के आमंत्रण को अस्वीकार कर दिया है।
नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने बुधवार की सुबह कहा है कि जिस म्यूजियम को घुमाने की बात स्पीकर विमान बनर्जी कह रहे हैं उसे लेकर न्यायालय में जनहित याचिका लगी है इसीलिए भाजपा विधायक इस कार्यक्रम का हिस्सा नहीं बनेंगे। उन्होंने कहा कि जेल को शिफ्ट कर दक्षिण 24 परगना के बारुईपुर में ले जाया गया है। वहां स्वतंत्रता सेनानियों की यादें रही हैं। उस जगह को म्यूजियम बनाने का कोई औचित्य नहीं था। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी केवल कुछ ना कुछ ऐसा करती रहती हैं जिससे सुर्खियों में रहें, इससे भले ही ऐतिहासिक तथ्य मिट जाए।
उल्लेखनीय है कि 18 नवंबर से शुरू हुआ यह पूरा सत्र हंगामेदार रहा है। भाजपा विधायकों ने स्पीकर विमान बनर्जी पर पक्षपात का आरोप लगाया है। इसके अलावा राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर हर रोज हंगामा, नारेबाजी और वाकआउट हुआ है।