कोलकाता : पिछले विधानसभा चुनाव में जो हुआ था, इस बार कोलकाता नगर निगम चुनाव का परिणाम उसी का नतीजा है। यह टिप्पणी बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तथागत रॉय ने की। इसके पीछे के कारणों का विश्लेषण करते हुए राय ने कहा कि चुनाव के दौरान हुई गलतियों को सुधारने के लिए प्रयास किया जाना चाहिए था, वह नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि अगर इसमें जल्द सुधार का प्रयास नहीं किया गया, तो परिणाम और भी बुरा होगा।
इसके अलावा तथागत राय ने आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि अगर यही परिस्थिति रही तो अगले लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में बीजेपी को कोई सीट नहीं मिलेगी। वहीं, दूसरी ओर बीजेपी के एक और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिन्हा से चुनाव पूर्व परिणाम को लेकर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। जो पार्टी चला रहे हैं, उनसे पूछिए। उनके और मेरे मत अलग भी हो सकते हैं।