कोलकाता : पश्चिम बंगाल राज्य विधानसभा से भाजपा के दो विधायकों सुदीप मुखर्जी और मिहिर गोस्वामी को सस्पेंड किए जाने के खिलाफ पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को राजभवन जाकर राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात की है। भाजपा विधायक दल के मुख्य सचेतक मनोज टिग्गा के नेतृत्व में सस्पेंड किए गए दोनों विधायक राजभवन पहुंचे और राज्यपाल से करीब आधे घंटे तक बातचीत की।
उन्होंने बताया है कि सात मार्च को जिस दिन विधानसभा का बजट सत्र शुरू हुआ था उस दिन अपने संवैधानिक अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए भाजपा ने विरोध प्रदर्शन किया था। मौके पर राज्यपाल सशरीर उपस्थित थे और उन्हीं के सामने उन लोगों ने शांतिपूर्वक तरीके से विरोध प्रदर्शन किया था। इसी को आधार बनाकर राज्य सरकार ने संवैधानिक प्रक्रिया को बाधित करने का आरोप लगाकर उन्हें निलंबित किया है। दोनों विधायकों ने कहा है कि सस्पेंशन पूरी तरह से असंवैधानिक और तानाशाहीपूर्ण फैसला है। इस पर राज्यपाल को हस्तक्षेप करना होगा। राज्यपाल ने भी उन्हें आश्वस्त किया है कि वह इस बाबत विधानसभा अध्यक्ष से बात कर उनका निलंबन वापस करने को कहेंगे।
उल्लेखनीय है कि गत सात मार्च को विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत में राज्यपाल के अभिभाषण से पहले भाजपा विधायकों ने जमकर नारेबाजी की थी। दो दिन बाद बुधवार को उस हंगामे को आधार बनाकर अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने इन दोनों भाजपा विधायकों को पूरे सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया था।