बीजेपी ने कहा- बंगाल में लापता हुई हैं सबसे अधिक लड़कियां

कोलकाता : फिल्म “द केरला स्टोरी” को लेकर मचे विवाद के बीच बीजेपी ने दावा किया है कि देश के किसी भी दूसरे राज्य के मुकाबले पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक लड़कियां लापता हुई हैं। ‘द केरला स्टोरी’ में दिखाया गया है कि किस तरह से वहां कई लड़कियां लापता हुईं, जिनका धर्म बदलकर उनके साथ बर्बरता की गई। इसी को आधार बनाकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने एक आंकड़ा सोशल मीडिया पर डाला है।

आंकड़े को साझा करते हुए मजूमदार ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में वर्ष 2016 से 2020 के दौरान सबसे अधिक 1 लाख 43 हजार 102 लड़कियां लापता हुई हैं, जबकि तमिलनाडु में 53 हजार 780 महिलाएं लापता हैं। यही दो राज्य ऐसे हैं जहां ‘द केरल स्टोरी’ को प्रदर्शित करने से प्रतिबंधित किया गया है। इसका एकमात्र मकसद सच्चाई को छिपाना और जिहादियों के लिए ढाल बनना है।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगा दी है। इसे लेकर चौतरफा आलोचना हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *