कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को एक बार फिर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। हुगली जिले के उत्तरपाड़ा में टीटागढ़ वैगन कारखाने के 25 साल पूरे होने के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचीं ममता ने कहा कि वर्ष 2024 में भारतीय जनता पार्टी की केंद्र में वापसी नहीं होगी। इसके अलावा शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार मंत्री पार्थ चटर्जी को लेकर भी उन्होंने बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि अगर आरोप साबित होते हैं तो सजा दी जाए, कोई आपत्ति नहीं है।
पार्थ चटर्जी मामले के मीडिया कवरेज को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि कई मीडिया वाले दलाली का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि मामले की मीडिया ट्रायल करने की कोशिश हो रही है लेकिन इससे कोई अंतर नहीं पड़ता। फर्क इस बात से पड़ता है कि गलती हुई है या नहीं। उन्होंने पार्थ चटर्जी और अर्पिता के खिलाफ कार्रवाई को लेकर भी सवाल खड़ा किया। ममता ने कहा कि आखिर 21 जुलाई के कार्यक्रम के ठीक दूसरे दिन बाद ही छापेमारी अभियान क्यों चलाया गया? आधी रात को, सुबह में भी छापेमारी क्यों की गई?
ममता ने कहा कि देश को लूट पाट केंद्र के तौर पर तब्दील कर दिया गया है। कुछ भी होता है तो कोर्ट में केस कर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों के जरिए लोगों को डराने धमकाने की कोशिश हो रही है लेकिन मैं बंगाल में ऐसा होने नहीं दूंगी। बंगाल को तोड़ने की भी कोशिश हो रही है लेकिन वे ऐसा करने में सफल नहीं होंगे, उन्हें कड़ा विरोध सहना पड़ेगा। ममता ने यह भी कहा कि गुलाम भारत में भी इस तरह का डर का माहौल नहीं था लेकिन बंगाल के लोगों को डरने की जरूरत नहीं है।