कोलकाता : पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव में वैसे तो सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस का दबदबा कायम है लेकिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मामा के बूथ पर भारतीय जनता पार्टी जीत गई है।
सीएम के मामा का घर बीरभूम जिले के कुशुंबा गांव में है। यहां ग्राम पंचायत की 31 नंबर बूथ पर ममता बनर्जी के मामा अनिल मुखर्जी और उनका पूरा परिवार रहता है। यहां भाजपा उम्मीदवार अर्चना हाजरा ने जीत हासिल की है जबकि तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार गौतम लेट हार गए हैं।
वहीं इस गांव के 32 नंबर बूथ पर भी भाजपा उम्मीदवार गंगाधर हाजरा की जीत हुई है जबकि तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार हारे हैं। हालांकि यहां की एक और ग्राम पंचायत की सीट पर तृणमूल उम्मीदवार आदित्य दत्ता की जीत हुई है जिससे तृणमूल को हल्की राहत है।
दरअसल कुसुंबा गांव का जिक्र ममता बनर्जी अपने कई भाषण में कर चुकी हैं। उनके बचपन की यादें भी यहां से जुड़ी हुई हैं। ऐसी जगह से भाजपा की जीत ममता के लिए निश्चित तौर पर असहज करने वाली परिस्थिति है।