भाजपा के केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल ने किया बगटुई गांव का दौरा, ममता पर लगाया रुपये देकर शवों को खरीदने का आरोप

कोलकाता : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर पार्टी के पांच सदस्यीय केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को बंगाल के बीरभूम जिले के रामपुरहाट इलाके के बगटुई गांव का दौरा किया। भाजपा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर रुपये देकर शवों को खरीदने का आरोप लगाया।

गुरुवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और बालूरघाट से सांसद सुकांत मजूमदार के नेतृत्व में भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल बगटुई गांव पहुंचा और पीड़ित परिवारों से बात की और घटना के कारणों को समझने की कोशिश की। भाजपा के अनुसार पीड़ितों ने उन्हें बताया है कि तृणमूल नेता भादू शेख की हत्या के बाद गांव में रात भर आगजनी होती रही लेकिन पुलिस नहीं पहुंची। इसके अलावा मुख्यमंत्री द्वारा पीड़ित परिवारों को वित्तीय मदद और सरकारी नौकरी के आश्वासन को लेकर सुकांत मजूमदार ने सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों को पैसा, नौकरी देकर ममता बनर्जी शव खरीदना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि अगर सरकार मूल कारणों पर गौर नहीं करेगी तो ऐसी कई घटनाएं होंगी। वह कानून और व्यवस्था की स्थिति को नियंत्रित नहीं कर सकती हैं। हम चाहते हैं कि इस घटना की सीबीआई और एनआईए के द्वारा निष्पक्ष जांच हो।

मजूमदार ने बीरभूम हिंसा की निंदा करते हुए कहा कि वह बंगाल में पिछले 10-20 वर्षों में इस तरह की भयावह घटना को याद नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पहले आना चाहिए था। हमें याद नहीं है कि पिछले 10-20 वर्षों में इस (बीरभूम हिंसा) जैसी भयावह घटना हुई हो। उन्होंने कहा कि ये हत्याएं मध्य युग की बर्बरता से मिलती-जुलती हैं, लोगों को बंद कर जिंदा जला दिया गया।

भाजपा के प्रतिनिधिमंडल में बंगाल भाजपा अध्यक्ष मजूमदार के अलावा राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व आईपीएस भारती घोष, पार्टी के राज्यसभा सदस्य व उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी बृजलाल, लोकसभा सांसद व मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर सत्यपाल सिंह एवं राज्यसभा सदस्य व कर्नाटक के पूर्व वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी केसी राममूर्ति शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *