कोलकाता : आसनसोल में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान भगदड़ में तीन लोगों की मौत के मामले में भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी और उनकी पत्नी चैताली तिवारी सहित कई लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
कंबल वितरण मामले में आसनसोल उत्तर थाने में एफआईआर दर्ज होने के बाद तीन लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस के सूत्रों के अनुसार बुधवार की घटना में जान गंवाने वाले झाली बाउरी (55) के पुत्र सुखेन बाउरी ने गुरुवार की रात शिकायत की है। उनके खिलाफ लापरवाही से मौत, गैर इरादतन हत्या का प्रयास के तहत मामला दर्ज किया गया है। हालांकि शुभेंदु का नाम प्राथमिकी में कहीं नहीं है।
इस संबंध में आसनसोल-दुर्गापुर के पुलिस आयुक्त सुधीर कुमार नीलकंठम ने बताया कि गिरफ्तार लोगों को आसनसोल अदालत में पेश कर पुलिस हिरासत में लेने का अनुरोध किया जाएगा। सुधीर ने कहा, ”घटना कैसे हुई, इसकी जांच शुरू कर दी गई है। डीसी (वेस्ट) अभिषेक मोदी की निगरानी में जांच चल रही है।’
जितेंद्र, उनकी पत्नी और भाजपा पार्षदों के खिलाफ दायर शिकायत के बारे में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि शिकायत राजनीतिक मंशा से दर्ज की गई है।