Kolkata : रक्तदान, नेत्रदान संकल्प और स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन

कोलकाता : मध्य कोलकाता माहेश्वरी सभा, युवा और महिला संगठन के तत्वावधान में स्थानीय AJ’S बैंक्वेट हॉल में रक्तदान, नेत्रदान संकल्प और स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन रेवत मल बिहानी ने किया। अपने उद्बोधन वक्तव्य में बिहानी ने कहा कि मध्य कोलकाता माहेश्वरी सभा समाज उपयोगी नाना प्रकार के सेवा कैंप और प्रकल्प समय समय पर आयोजित करती रहती है, इसके लिए संस्था के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता साधुवाद के पात्र हैं। स्वागत वक्तव्य संस्था के अध्यक्ष श्याम सुंदर बागड़ी ने दिया। अतिथियों का स्वागत संस्था के मंत्री बजरंग लाल मूंधड़ा के नेतृत्व में हुआ।

इस अवसर पर विनोद जाजू , भंवर लाल राठी, सम्पत मांधाना, मंजू पेड़ीवाल, नन्द कुमार लड्ढा, किशन गोपाल मांधाना, किशन कुमार बिनानी, अशोक भट्टड़, अनिल लखोटिया, राजेश नागोरी, मुकुंद सोमानी आदि गण्यमान्यों की गरिमामय उपस्थिति रही। प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाजू ने अपने वक्तव्य में ऐसे सेवा कार्यों हेतु संस्था के पधाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया और आश्वस्त किया कि प्रादेशिक माहेश्वरी सभा हर तरह से सहयोग के लिए तैयार है। जयनारायण भूतड़ा, कैलाश बिहानी, अशोक द्वारकानी, सुशील कोठारी, प्रमोद डागा, जुगल किशोर राठी, उमेश बागड़ी, गज्जू चांडक, नरेंद्र बागड़ी, बसंत डागा, राजीव डागा, अशोक चांडक, वरुण बिनानी, विश्वनाथ थिरानी, गोपाल कासट, पूनमचंद मूंधड़ा, बिमल राठी, राज कुमार बाहेती आदि अतिथियों ने रक्तदाताओं तथा नेत्रदान संकल्प करने वालों का उत्साह बढ़ाया।

शिविर में विशेष आमंत्रित कल्चरल एक्टिविस्ट और नाट्य निर्देशक केशव भट्टड़ ने 102वीं बार रक्तदान किया। वे नेत्रदान संकल्प की स्वीकृति अपने 100वें रक्तदान के अवसर पर पहले ही दे चुके हैं। उनके 102वें रक्तदान के अवसर पर राजस्थान पत्रिका के स्थानीय संपादक विनीत शर्मा तथा कोलकता राजस्थान सांस्कृतिक विकास परिषद के अध्यक्ष प्रकाश चंद्र मूंधड़ा विशेष रूप से उपस्थित रहे। केशव भट्टड़ ने बताया कि रक्त समूह की खोज करने वाले नोबल वैज्ञानिक कार्ल लैंडस्टनर का जन्मदिन 14 जून विश्व रक्तदान दिवस के रूप में पूरी दुनिया में मनाया जाता है। केशव ने कहा कि इस खूबसूरत धरती पर शानदार परिवार, श्रेष्ठतम समाज, निष्ठा भरे साथियों और अच्छे लोगों के बीच उन्हें जीने का अवसर मिला है। कृतज्ञता के रूप में अपना सर्वश्रेष्ठ इन सब में बाँट सकें, इसके लिए रक्तदान एक क्लासिक तरीका है। उन्होंने कहा कि समाज की विभिन्न संस्थाएं संयुक्त शिविर आयोजित करें तो समाज का उत्साह बढ़ेगा और परिणाम बेहतर होंगे।

शिविर में 131 सदस्यों ने रक्तदान किये जिनमें 53 पुरुष और 78 महिलाओं की हिस्सेदारी रही। इनमें 10 विवाहित जोड़ों ने रक्तदान किये। मृत्योपरांत नेत्रदान के लिए 49 सदस्यों ने स्वीकृति फ़ॉर्म भरे, जिनमें 32 पुरुष और 17 महिलाओं की भागीदारी रही। 137 सदस्यों ने स्वास्थ्य परीक्षण सेवा का लाभ लिया जिसमें 92 पुरुष और 45 महिलाऐं रही।

कार्यक्रम का संयोजन अशोक कुमार डागा, जोगराज बाहेती, सुनीता मंत्री, पद्मा राठी, सुरेश कोठारी एवं मनोज मल्ल ने किया। कार्यक्रम का संचालन देव मूंधड़ा एवं निलेश राठी ने किया।

AJ’S बैंकवेट ने स्थान उपलब्ध करवाया और संजय झवर, हरि नारायण भट्टर, गौरी शंकर भूतड़ा, राजेश भूतड़ा, भवानी मोहता, मांगी लाल राठी, मयूर मालनी, कमल गटानी, सुशील सदानी, अजीत बाहेती, गोपी किशन मूंधड़ा, पुष्पा मूंधड़ा, कविता सदानी, विजय लक्ष्मी मूंधड़ा, सुशीला बागड़ी, आशा राठी आदि ने कार्यक्रम व्यवस्था में सहयोग किया। समाज के लगभग 350 बंधओं ने अपनी उपस्थिति से सभी का उत्साह वर्धन किया। शिविर और व्यवस्था की सभी ने खुले मन से प्रशंसा की। संयोजक अशोक कुमार डागा ने आए हुए सभी बंधुओं एवं रक्तदाताओं का धन्यवाद ज्ञापन किया। मीडिया प्रभारी और कार्यक्रम समनव्ययक की भूमिका अरुण कुमार राठी ने निभायी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *