कोलकाता : पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा परिषद ने अब गर्मी की छुट्टियों के बाद स्कूली परीक्षाओं को भी आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है। इसके पहले 16 जून को ही स्कूलों को खोल दिया जाना था लेकिन अब इसे बढ़ाकर 26 जून कर दिया है इसलिए परीक्षाओं को भी आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।
राज्य शिक्षा विभाग की ओर से जारी निर्देशिका में बताया गया है कि छठवीं से दसवीं श्रेणी तक की परीक्षाएं 29 अगस्त से शुरू कर 8 सितंबर के बीच खत्म कर दिया जाना था लेकिन अब इसे दिसंबर महीने के अंत तक ले जाया जाएगा।
सूत्रों ने बताया है कि पहले कोरोना और उसके बाद गर्मी की छुट्टियों की वजह से पठन-पाठन की प्रक्रिया ठीक से नहीं चल पाई थी इसलिए पाठ्यक्रम को पूरा करने हेतु परीक्षाओं को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। जून महीने के अंत में स्कूल खोलने के बाद जुलाई महीने में छमाही परीक्षाएं होंगी। उसके बाद वार्षिक परीक्षा दिसंबर के अंत तक होनी है।