बैरकपुर : बैरकपुर शिल्पांचल के पानीहाटी में शनिवार की रात हुई बमबाजी की घटना से इलाके के लोग दहशत में हैं। दरअसल पानीहाटी नगरपालिका के चार नंबर वार्ड के एक प्लास्टिक फैक्ट्री के मालिक रोन्टा माईती से स्थानीय अपराधी बिशु कर्मकार ने रंगदारी मांगी थी जिसे देने से माईती ने साफ मना कर दिया और पानीहाटी नगरपालिका के पार्षद जयंत दास (गोविंदा) को फोन पर मामले की जानकारी दी। साथ ही खड़दह थाने को भी सूचना दी गई।
आरोप है कि जब पुलिस अभियुक्त को पकड़ने पहुंची तो बिशु और उसकी टीम ने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार दी और फरार हो गए। इस घटना में पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और खड़दह थाने के एसआई प्रणब देवनाथ घायल हो गए। उन्हें सागर दत्त अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी मिल गई। इसके अलावा घटना में दो स्थानीय लोगों के घायल होने की भी खबर है। भागने के दौरान बदमाशों ने पानीहाटी के जुगोबोनी क्लब पर दो बम फेंके, जिसमें से एक में विस्फोट हो गया। पुलिस ने दूसरा बम बरामद कर लिया है।
भागते समय बिशु और उसके गैंग के लोगों ने पानीहाटी धनकल चौराहे पर स्थित तृणमूल कांग्रेस पार्टी कार्यालय मातंगिनी भवन पर पांच बम फेंके। यहां भी चार बम फटे। पुलिस ने मौके से एक बम बरामद किया। यहां हुई बमबाजी में एक युवक घायल हो गया।
पुलिस कारोबारी रोन्टा माईती और पोंटई नामक एक शख्स से पूछताछ कर रही है। पुलिस के सूत्रों के अनुसार पोंटाई बिशु के गिरोह के सदस्य के रूप में इलाके में परिचित है। पुलिस मुख्य अभियुक्त बिशु कर्मकार उर्फ चोर बिशु व उसके चालक पापाई की तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है।