हावड़ा : हावड़ा स्थित बॉटनिकल गार्डन में सुरक्षाकर्मियों से बचने के लिए गंगा में छलांग लगाने वाले युवक का शव बरामद कर लिया गया है। बी. गार्डन थाने की पुलिस और हावड़ा शहर पुलिस ने लापता युवक की तलाश में बी. गार्डन के एक नंबर गंगा घाट और उसके आसपास अभियान चलाया। इसके बाद गुरुवार की देर रात युवक का शव बरामद किया गया। मृत युवक का नाम प्रसेनजीत मांझी (18) बताया गया है।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार की दोपहर प्रसेनजीत माझी, सोनू माझी और आकाश महतो तीनों युवक बॉटनिकल गार्डन घूम रहे थे। उनकी संदिग्ध हरकतों को देखकर गार्डन के सुरक्षाकर्मियों को उन पर शक हुआ। सुरक्षाकर्मियों ने जब उनसे बात करने की कोशिश की तो वे भाग निकले और सीधे जाकर गंगा में छलांग लगा दी। उनमें से दो तैरकर किनारे पर आ गये लेकिन प्रसेनजीत लापता हो गया।
प्रसेनजीत के पिता बबलू मांझी ने बताया कि यह सुनने के बाद कि मेरा बेटा नहीं मिल रहा है, मैंने उसे फोन किया और पाया कि फोन स्विच ऑफ है। वे बी. गार्डन के एक नंबर घाट पर पहुंचा तो देखा कि उसके जूते वहां पड़े हैं। उन्हें पता चला कि उनका बेटा अन्य दिनों की तरह बी. गार्डन के एक नंबर घाट पर आया था और अपने दोस्तों के साथ बातचीत कर रहा था। अचानक बी. गार्डन के कुछ सुरक्षा गार्ड उनके बेटे और उसके दोस्तों का पीछा करते हैं तो उनका बेटा और उसके दो दोस्त गंगा में कूद गए।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक प्रसेनजीत न तो पढ़ता था और न ही कोई काम करता था। वह अपने दोस्तों के साथ घूमता था और शराब पीता था। बी. गार्डन के संयुक्त निदेशक देवेंद्र सिंह ने इस बात को मानने से इनकार कर दिया कि बी. गार्डन के सुरक्षाकर्मियों के पीछा किए जाने पर प्रसेनजीत गंगा में कूद गया था। इस संदर्भ में उन्होंने कहा कि बी. गार्डन के किसी भी सुरक्षाकर्मी का इस घटना से कोई संबंध नहीं है। गार्डेन के सुरक्षाकर्मियों ने उस तरह किसी का पीछा नहीं किया। बहरहाल, पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है।