कोलकाता : राशन वितरण भ्रष्टाचार मामले में वन मंत्री और पूर्व खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार तड़के साल्टलेक स्थित मंत्री के घर पर छापा मारा गया था। गिरफ्तारी के बाद ज्योतिप्रिय मल्लिक ने कहा कि वे गंभीर षडयंत्र का शिकार हुए हैं। बीजेपी ने उनका शिकार किया है।
ईडी सूत्रों के मुताबिक, राशन भ्रष्टाचार मामले में बकीबुर की गिरफ्तारी के बाद ज्योतिप्रिय का नाम सामने आया था।
ज्योतिप्रिय के घर के अलावा ईडी गुरुवार को मंत्री के असिस्टेंट अमित के नागेर बाजार स्थित फ्लैट भी पहुंची थी। ईडी नागेर बाजार स्थित दो फ्लैटों में गयी। एक फ्लैट भगवती पार्क इलाके में और दूसरा फ्लैट स्वामी विवेकानन्द रोड में है।
उल्लेखनीय है कि ज्योतिप्रिय मल्लिक पश्चिम बंगाल के खाद्य मंत्री रहे हैं। आरोप है कि वह राशन वितरण भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार बकीबुर्रहमान उनका करीबी है और उन्हीं की सरपरस्ती में राशन वितरण में भ्रष्टाचार हुआ है।