नदिया : सीमा सुरक्षा बल द्वारा जारी किए गए बयान में बताया गया है कि नदिया जिले के सीमावर्ती इलाके में तस्करी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए मंगलवार को 54वीं वाहिनी की सीमा चौकी विजयपुर के जवानों ने पुख्ता खबर के आधार पर एक विशेष अभियान चलाकर एक व्यक्ति को 22.626 किलोग्राम चांदी के आभूषण के साथ गिरफ्तार किया। जब्त चांदी के आभूषणों की कीमत 15.34 लाख रूपये है।
पकड़े गए व्यक्ति की पहचान अरिजित हल्दर (24) है, जो सीमावर्ती गांव हल्दरपाड़ा, नदिया का रहने वाला है।
पूछताछ में अरिजित हल्दर ने बताया कि वह और उसका साथी सदन हल्दर दोनों ने ये सामान आदित्यपुर गाँव के श्रीकांत पाल और जयदेब पाल से लिया और चांदपुर गाँव के दीपंकर विश्वास को सौंपने जा रहे थे। इस काम के लिए उन्हें 300/रुपए प्रति व्यक्ति मिला था। उसने यह भी बताया कि वह इस प्रकार का काम पिछले 1 साल से कर रहा है।
गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों को जब्त की गई चांदी के आभूषणों के साथ कस्टम विभाग बानपुर को आगे की कार्यवाही हेतु सौंप दिया गया।
जूलियन रिचर्ड कुजुर, 54वीं वाहिनी के कमांडिग ऑफिसर ने बताया की सीमा सुरक्षा बल भारत-बंग्लादेश सीमा पर तस्करी को रोकने के लिए कड़े कदम उठा रही है। जिसके चलते इस प्रकार के अपराधों में लिप्त लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। जिनमें कुछ पकड़े जा रहे है और उन्हें कानून के मुताबिक सजाएं हो रही है। आगे अधिकारी ने कहा की गलत मंसूबे रखने वाले किसी भी तस्कर को बक्शा नही जाएगा।