बालुरघाट : दक्षिण दिनाजपुर जिले के उत्तर बंगाल फ्रंटियर के रायगंज सेक्टर एवं 137वीं बटालियन सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने एक व्यक्ति को सोने के बिस्कुट के साथ पकड़ा है। पकड़े गए व्यक्ति का नाम बिमान मंडल (50) है। वह जिले के हिली थाना अंतर्गत आने वाले बनोरा गांव का निवासी है। शुक्रवार को बीएसएफ की तरफ से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी गई।
जानकारी के अनुसार, रूटीन चेकिंग के दौरान बाइक चालक बिमान मंडल को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा। जब बिमान मंडल की तलाशी ली गई तो उसके पैंट के जेब से 10 पीस सोने के बिस्कुट बरामद हुआ। वह इन सोने के बिस्कुट को अपनी बाइक से हिली से बालुरघाट ले जा रहा था। जब्त सोने के बिस्कुट का अनुमानित बाजार मूल्य 66 लाख 12 हजार 907 लाख रुपये है।
इधर, पूछताछ में अभियुक्त ने खुलासा किया कि वह सोने के बिस्कुट को बालुरघाट में पार्थो रंजन साहा को देने जा रहा था। वह सोने के बिस्कुट के वाहक के रूप में काम करता है। वहीं, पूछताछ एक बाद बीएसएफ ने जब्त सामानों के साथ पकड़े गए अभियुक्त को बालुरघाट सीमा शुल्क कार्यालय को सौंप दिया है।