कोलकाता : पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्रों में बीएसएफ के अधिकार बढ़ाने को लेकर ममता सरकार से राज्यपाल के विवाद के बीच बीएसएफ के डीजी पंकज कुमार सिंह ने सोमवार को राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात की। बैठक में बंगाल पुलिस के साथ बीएसएफ का समन्वय बढ़ाने को लेकर चर्चा हुई। राजभवन की ओर से इस मुलाकात की तस्वीरें भी ट्विटर पर डाली गयीं।
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीएसएफ का क्षेत्राधिकार 15 किलोमीटर से बढ़ा कर 60 किलोमीटर किये जाने को लेकर तीखा विरोध जताया है और दावा किया है कि अभी भी बीएसएफ का अधिकार क्षेत्र 15 किलोमीटर ही है। पिछले हफ़्ते जिलों के दौरे पर गईं ममता ने पुलिस को हिदायत दी थी कि वह बीएसएफ को बिना पूर्व अनुमति के गांव में घुसने ना दें। इस पर राज्यपाल ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा था कि ममता बनर्जी की सोच संघीय ढांचे के विपरीत है।
https://twitter.com/jdhankhar1/status/1470276245577342977?s=20