कोलकाता : सोमवार की सुबह ड्यूटी पर तैनात होने के दौरान बीएसएफ के एक जवान ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। मृत जवान का नाम सुभाष चंद (41) है। वह दिल्ली के उत्तरी नगर के रहने वाले थे।
सूत्रों के मुताबिक मृत जवान का हाल ही में तबादला हुआ था और वह मानसिक परेशानियों से जूझ रहा था। जवान का शव आज सुबह कुमारग्राम बीपीओ के सीमावर्ती इलाके से बरामद किया गया।
पुलिस के सूत्रों के मुताबिक सोमवार की सुबह कुमारग्राम में लोगों को अचानक फायरिंग की आवाज सुनाई दी। फायरिंग होने के कारण इलाके में दहशत फैल गई। बीएसएफ के अन्य जवान और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। इसके बाद कँटीले तार से सटे इलाके से बीएसएफ जवान का शव बरामद किया गया। बीएसएफ जवान ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से सिर पर गोली मार ली थी जिसके कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
61वीं बटालियन के वरिष्ठ अधिकारी और पतिराम थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बालूरघाट जिला अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
सूत्रों के मुताबिक सुभाष चंद अपने परिवार के साथ दिल्ली में कार्यरत थे। तीन-चार दिन पहले तबादला होने के बाद वह दक्षिण दिनाजपुर आये। पतिराम थाने की पुलिस का कहना है कि जवान अपने परिवार को छोड़कर इतनी दूर आने का सदमा सहन नहीं कर पाया और संभवतः यही कारण है कि उसने अपनी जान ले ली हो। बीएसएफ ने जानकारी दी है कि पोस्टमार्टम के बाद शव को दिल्ली भेज दिया जाएगा।