West Bengal : सहकर्मी की गोली से बीएसएफ जवान की मौत

मुर्शिदाबाद : मुर्शिदाबाद के शमशेरगंज में शनिवार रात बीएसएफ के एक जवान ने एक अन्य जवान की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान रतन सिंह के रूप में हुई है। रतन के शव को पोस्टमार्टम के लिए जंगीपुर महकमा अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने आरोपित बीएसएफ जवान को गिरफ्तार कर लिया है। विशेष सूत्रों के मुताबिक, शनिवार की रात शमशेरगंज में ड्यूटी के दौरान दो बीएसएफ जवानों में कहासुनी हो गई।

उसी दौरान एक बीएसएफ जवान ने अपने साथी रतन पर गोली चला दी। इस घटना से शमशेरगंज के पहाड़घाटी इलाके में हड़कंप मच गया। गोली लगने से घायल रतन को गंभीर हालत में अनूपनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से उसे जंगीपुर महकमा अस्पताल ले जाया गया. वहां इलाज के दौरान रतन की मौत हो गई।

उल्लेखनीय है कि वक्फ आंदोलन के कारण शमशेरगंज में अतिरिक्त बीएसएफ जवानों को तैनात किया गया है। दोनों रात में वहां ड्यूटी पर थे। सूत्रों के मुताबिक आपस में विवाद के कारण गोलीबारी हुई। हालांकि खबर लिखे जाने तक बीएसएफ की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई थी, लेकिन जंगीपुर जिला पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने घटना की सच्चाई स्वीकार की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *