बैरकपुर : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान सिर्फ सीमा की रखवाली ही नहीं करते हैं बल्कि सामाजिक कार्यव्यों का भी निर्वहन करते हैं। बीएसएफ की 118वीं बटालियन की ओर से और खड़दह मन वेलफेयर सोसाइटी की मदद से रविवार को दक्षिणेश्वर स्टेशन के पास बटालियन कैंप के बाहर गरीबों को भोजन कराया और 150 लोगों को चावल, दूध, मुड़ी और बिस्कुट प्रदान किया। इस सेवा कार्य में समाज सेवी साधना श्रीवास्तव, बैशाखी दास , लिपिका सेन चटर्जी समेत कई लोगों ने अहम भूमिका निभायी। बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं होता, देश की रक्षा के साथ समाज की समस्याओं पर जवानों की पैनी नजर रहती है।