लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ट्वीट कर जनता से बसपा को वोट करने की अपील की। मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बदलाव के लिए बीएसपी बेहतर विकल्प है इसलिए हमें मौका दें।
मायावती ने कहा कि यूपी व केन्द्र की भाजपा सरकार खासकर गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई तथा गड्डों वाली सड़क, बिजली, सफाई आदि की ज्वलन्त समस्याओं के प्रति शुतुरमुर्ग की तरह मुँह छिपाए बैठी रही।
उन्होंने कहा कि बीएसपी सामाजिक परिवर्तन व आर्थिक मुक्ति का आन्दोलन है। बसपा का लक्ष्य गरीबों, मजदूरों, किसानों, छोटे व्यापारियों व अन्य मेहनतकश समाज को लाचार व गुलाम जिन्दगी से मुक्ति दिलाकर उन्हें सत्ता में उचित भागीदार बनाना है, जो भाजपा, सपा व कांग्रेस आदि पार्टियों के बूते की बात नहीं।
बसपा अध्यक्ष ने कहा कि यह फैसले की घड़ी है कि यूपी में आने वाले पाँच वर्ष आपके लिए पहले की तरह ही दुःख व लाचारी भरे होंगे या आप अपना उद्धार स्वयं करने योग्य बनेंगे।