कोलकाता : महानगर कोलकाता के अलीपुर में स्थित वुडलैंड अस्पताल में भर्ती राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य को बुधवार रात सीने में दर्द महसूस हुआ है। उसके बाद ईसीजी किया गया है। गुरुवार को डॉक्टरों का कहना है कि रिपोर्ट में चिंता की कोई बात नहीं है। बाद में एक्सरे कराया गया। गुरुवार को “अल्ट्रा साउंड” हुआ है। भोजन अभी भी राइल्स ट्यूब के माध्यम से दिया जा रहा है। इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री को उनकी इच्छा के मुताबिक स्वादिष्ट आम खाने को दिया गया है।
बुद्धदेव ने बुधवार को आम खाने की इच्छा जताई थी लेकिन उसके शरीर में खाना राइल्स ट्यूब के जरिए पहुंचाया जा रहा है। परिणामस्वरूप, भोजन शरीर में ठीक से प्रवेश तो कर जाता है, लेकिन उसका स्वाद नहीं ले पाते हैं। संक्रमण कम होने के बाद बुधवार को आम काटकर उन्हें जीभ के जरिए खाने को दिया गया ताकि वह आम का स्वाद ले सकें।
पूर्व मुख्यमंत्री के इलाज के प्रभारी एक डॉक्टर ने कहा कि बुधवार रात को अचानक उनके सीने में बेचैनी महसूस हुई। इसके बाद उनका ईसीजी किया गया। रिपोर्ट में कहा गया है कि चिंता की कोई बात नहीं है।
उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते शनिवार को सांस लेने में तकलीफ होने के बाद ग्रीन कॉरिडोर बनाकर उन्हें अस्पताल में लाकर भर्ती किया गया था।