कोलकाता : सेहत में हल्का सुधार होते ही पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य ने घर जाने की इच्छा जताई है। अस्पताल सूत्रों ने मंगलवार यही जानकारी दी है। पता चला है कि उनकी चिकित्सा कर रही टीम को उन्होंने कहा है कि अगर घर लौटना लायक हो गए हैं तो उन्हें घर जाने दिया जाना चाहिए।
मंगलवार दोपहर इनकी सेहत पहले के मुकाबले काफी अच्छी है हल्की-फुल्की बातचीत कर पा रहे हैं। इशारे के जरिए वह अपनी पूरी बात समझा पा रहे हैं। कल ही उन्हें वेंटिलेशन से हटा लिया गया था लेकिन अभी भी बाईपैप दी जा रही है। उन्होंने डॉक्टरों को बताया है कि अब लगता है कि सामान्य तरीके से वह सांस ले पाएंगे। हालांकि अभी ऐसा नहीं होने दिया गया है। उनके शरीर में ऑक्सीजन का लेवल 90 से ऊपर है। फेफड़े का संक्रमण कम करने के लिए कल शाम से ही फिजियोथैरेपी दी जा रही है।
हालांकि चिकित्सकों ने स्पष्ट कर दिया है कि फिलहाल हालत बहुत अच्छी नहीं है और उन्हें घर जाने की अनुमति नहीं दी जा सकती।