कोलकाता/नयी दिल्ली : वित्त मंत्री ने बजट में तीन नए रेल कॉरिडोर के निर्माण की घोषणा की। इन कॉरिडोर के निर्माण से देश के कई हिस्सों को रेल से जोड़ा जाएगा और लोगों को यात्रा करने में आसानी होगी।
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि रेलवे वाले तीन नए रेल कॉरिडोर शुरू किए जाएँगे। इसके तहत ऊर्जा-खनिज-सीमेंट कॉरिडोर, पोर्ट कनेक्टिविटी कॉरिडोर और अधिक पैसेंजर घनत्व वाले कॉरिडोर बनाए जाएँगे।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पश्चिम बंगाल का रेल बजट साल 2009-2014 के दौरान जहां 4380 करोड़ रुपये होता था। वहीं 2024-25 के लिए केंद्र सरकार ने 13,810 करोड़ रुपये के रेल बजट की घोषणा की है। हालांकि रेल मंत्री ने यह भी कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार का रेल के साथ किसी तरह का सहयोग नहीं है। केंद्र सरकार सबका साथ, सबका विकास करना चाहती है लेकिन सबका प्रयास होगा तभी काम पूरा होगा।
मंत्री ने राज्य सरकार से राजनीति से ऊपर उठकर रेलवे के साथ सहयोग करने का आह्वान किया ताकि सही मायने में 13,810 करोड़ के बजट से पश्चिम बंगाल में रेलवे का विकास हो सके।
पश्चिम बंगाल में कुल 98 स्टेशनों का अमृत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकास किया जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि पश्चिम बंगाल में रेलवे का बहुत सारा का जमीन की वजह से रुका हुआ है। अगर राज्य सरकार सहयोग करे तो काम तेजी से आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।