कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से पेश किए गए बजट को जनविरोधी करार दिया है। उनके मुताबिक इस बजट से आम लोगों, गरीबों, बेरोजगारों को कुछ भी लाभ होने वाला नहीं है। केंद्र ने अपनी राजनीतिक सुविधा को ध्यान में रखते हुए बजट पेश किया है।
बीरभूम जिले के बोलपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने दावा किया है कि 100 दिनों की रोजगार गारंटी योजना मनरेगा का फंड बजट में कम कर दिया गया है। टैक्स में कोई राहत नहीं मिली है। ममता ने कहा कि दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात पिछले बजट में की गई थी, आज भी इसे पूरा नहीं किया गया। केंद्र राज्यों से जीएसटी के तौर पर रुपये वसूलता है लेकिन हमारा हिस्सा नहीं देता। केंद्र का यह बजट केवल गुमराह करने वाला है।