– 10 फरवरी को पेश होगा बजट
कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा का बजट सत्र आगामी 8 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। नवनियुक्त राज्यपाल डॉक्टर सी वी आनंद बोस के अभिभाषण के साथ सत्र की शुरुआत होगी। राज्य के नए राज्यपाल के तौर पर नियुक्ति के बाद विधानसभा के इस सत्र में राज्यपाल का पहली बार आगमन होगा।
आगामी 9 फरवरी को शोक प्रस्ताव पारित होगा जिसमें मंत्री सुब्रत साहा सहित अन्य दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी जाएगी। 10 फरवरी को राज्य सरकार बजट पेश कर सकती है। पिछले साल की तरह इस साल भी वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य बजट पेश करेंगी। विधानसभा सूत्रों ने बताया है कि 6 फरवरी को सर्वदलीय बैठक हो सकती है जिसके बाद बिजनेस एडवायजरी कमेटी की बैठक होगी। बजट सत्र 24 फरवरी तक चलेगा।