नयी दिल्ली : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2022-23 का आम बजट संसद के पटल रखा। सीतारमण ने मंगलवार को लोकसभा में डिजिटल फॉर्म में बजट पेश करते हुए कहा कि चालू वित्त वर्ष में देश की आर्थिक वृद्धि 9.2 फीसदी रहने का अनुमान है। ये दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सबसे ज़्यादा है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से हमारी सरकार गरीब और हाशिए पर रह रहे लोगों को सशक्त बनाने में जुटी हुई है।
ये लगातार चौथा मौका है जब सीतारमण आम बजट पेश कर रही हैं। इस बार सरकार के सामने चुनौतियां कई हैं। महंगाई ने रसोई का बजट बिगाड़ रखा है। बेरोजगारी को कम करने की चुनौती सरकार के समक्ष है। वहीं, विनिवेश और निर्यात बढ़ाने पर भी सरकार का फोकस है।
इससे पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वित्त वर्ष 2022-23 के आम बजट को मंजूरी दी, जिसके बाद सीतारमण राष्ट्रपति से स्वीकृति लेकर आम बजट पेश करने संसद भवन पहुंची। इस बार बजट में कर, बुनियादी ढांचा, कृषि, किसान और महिलाओं सहित कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में बड़े एलान किए जाने की उम्मीद है।