इस्लामपुर : पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले में एक बार फिर इलाके में वर्चस्व को लेकर तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों में जमकर गोलीबारी हुई है। इसमें एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। जिला पुलिस की ओर से मंगलवार को जारी बयान में बताया गया है कि सोमवार देर रात जिले के इस्लामपुर में वर्चस्व के लिए तृणमूल के दो गुटों में विवाद के बाद पहले हाथापाई हुई और बाद में ताबड़तोड़ गोलियां चलने लगीं। दोनों ओर से कई लोग घायल हुए हैं। इनमें से पांच लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं।
सभी घायलों को इस्लामपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती किया गया है। सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। मंगलवार को भी इलाके में हालात तनावपूर्ण है जिसे देखते हुए अतिरिक्त संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि स्थानीय तृणमूल नेता दयामूल हक और खोलई प्रधान के बीच इलाके में वर्चस्व को लेकर फायरिंग हुई है। दोनों तृणमूल कांग्रेस से जुड़े हुए हैं और मंगलवार को दोनों ने एक दूसरे पर हमले के आरोप लगाए हैं। पुलिस जांच कर रही है।