शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में तेजी का रुख, सेंसेक्स-निफ्टी उछले

नयी दिल्ली : मजबूत ग्लोबल संकेतों के सपोर्ट से घरेलू शेयर बाजार में भी आज तेजी का रुख बना हुआ है। आज के कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई थी। शुरुआती कारोबार में मामूली उतार चढ़ाव होने के बाद खरीदारों ने अपना जोर बना दिया, जिसके कारण बाजार के दोनों सूचकांक ने रफ्तार पकड़ ली। पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.57 प्रतिशत और निफ्टी 0.55 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।

इस अवधि में स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से अल्ट्राटेक सीमेंट, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील और टाटा मोटर्स के शेयर 2.98 प्रतिशत से लेकर 1.99 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स, सिप्ला, एनटीपीसी और हीरो मोटोकॉर्प के शेयर 0.79 प्रतिशत से लेकर 0.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आए।

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,021 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,558 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 463 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 26 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 4 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 41 शेयर हरे निशान में और 9 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।

बीएसई का सेंसेक्स आज 155.22 अंक की उछाल के साथ 71,492.02 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होने के बाद कुछ देर तक बाजार में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रही। लेकिन पहले 20 मिनट के कारोबार के बाद ही खरीदारों ने अपना जोर बना दिया, जिसके कारण इस सूचकांक ने तेजी से ऊपर चढ़ना शुरू कर दिया। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 405.55 अंक की मजबूती के साथ 71,742.35 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था ।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 56.30 अंक की तेजी के साथ 21,497.65 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में मामूली उतार-चढ़ाव का सामना करने के बाद इस सूचकांक ने भी खरीदारी के सपोर्ट से रफ्तार पकड़ ली। हालांकि बीच-बीच में बिकवाली का मामूली झटका भी लगता रहा, लेकिन खरीदारी के सपोर्ट के कारण इस सूचकांक की रफ्तार पर कोई असर नहीं पड़ा। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 118.20 अंक की बढ़त के साथ 21,559.55 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच आज प्री ओपनिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार ने बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 352.76 अंक यानी 0.49 प्रतिशत की तेजी के साथ 71,689.56 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 79.90 अंक यानी 0.37 प्रतिशत मजबूत होकर 21,521.25 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को सेंसेक्स 229.84 अंक यानी 0.32 प्रतिशत की मजबूती के साथ 71,336.80 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 91.95 अंक यानी 0.43 प्रतिशत की छलांग लगा कर 21,441.35 अंक के स्तर पर मंगलवार के कारोबार का अंत किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *