बुमराह की मुंबई इंडियंस में वापसी, आरसीबी के खिलाफ मुकाबले से पहले टीम से जुड़े

नयी दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में संघर्ष कर रही मुंबई इंडियंस के लिए बड़ी राहत वाली खबर है। टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सोमवार को मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ होने वाले मैच से पहले टीम के साथ जुड़ गए हैं।माना जा रहा है कि बुमराह बेंगलुरु में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) में बीसीसीआई के मेडिकल स्टाफ से मंजूरी मिलने के बाद शनिवार को मुंबई इंडियंस से जुड़ गए।

पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर रविवार को बुमराह की वापसी की खबर शेयर की है। टीम ने बुमराह की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘जंगल का राजा अपने किंगडम में वापस आ गया है।’

ईएसपीएन क्रिकइन्फो के मुताबिक बुमराह महेला जयवर्धने के नेतृत्व में मुंबई इंडियंस के सहयोगी स्टाफ के साथ समन्वय कर अपनी वापसी का कार्यक्रम तय करेंगे। बुमराह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिडनी टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे। उन्हें पीठ के निचले हिस्से में परेशानी हुई थी। उसके बाद बुमराह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी भी नहीं खेल पाए थे। जनवरी से वह सीओई में ही रिहैब प्रक्रिया से गुजर रहे थे।

बुमराह के आने से मुंबई को मिलेगी मजबूती रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबला सोमवार शाम को खेला जाएगा। मुंबई की टीम चार में से एक जीत और तीन मैच हारकर पॉइंट्स टेबल में इस समय 8वें पायदान पर है। बुमराह के आने से मुंबई इंडियंस को मजबूती मिलेगी। हालांकि आरसीबी के खिलाफ कल होने वाले मैच में बुमराह खेलेंगे या नहीं, इस बारे में अभी भी कोई निश्चित नहीं है लेकिन इतना जरूर है उनकी वापसी से मुम्बई के फैंस जरूर उत्साहित होंगे।

2013 में आईपीएल में डेब्‍यू करने के बाद से बुमराह मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी के मजबूत स्तंभ रहे हैं। उन्होंने फ्रेंचाइजी के लिए 133 मैचों में 165 विकेट लिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *