कोलकाता : राज्य के विभिन्न हिस्सों में पिछले कई दिनों से सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला जारी है। बीरभूम और दक्षिण 24 परगना के बाद अब पूर्व बर्दवान जिले में गुरुवार को यात्रियों से भरी बस नियंत्रण खोकर नहर में पलट गई है। स्थानीय लोगों ने बताया है कि सुबह करीब छह बजे कटवा-बर्दवान स्टेट हाईवे पर गांगुलीडांगा के पास दुर्घटना हुई है। इसमें 35 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। 13 महिलाओं सहित 21 लोगों को कटवा महकमा अस्पताल में भर्ती किया गया है। तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है जिन्हें बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।
बताया गया है कि सामने से आ रहे एक मोटरसाइकिल सवार को बचाने के क्रम में बस चालक ने ब्रेक लगाई जिसकी वजह से नियंत्रण खो गया और गाड़ी पास के नहर में जा गिरी। वहीं घटना के बाद से बस चालक फरार है। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को अस्पताल पहुंचाया जिसमें स्थानीय लोगों ने भी मदद की है। पुलिस फरार चालक की तलाश में जुटी है।