करंट की चपेट में आने से कारोबारी की मौत

कोलकाता : कोलकाता में एक बार फिर खुली तार की वजह से करंट लगने से एक कारोबारी की मौत हुई है। मृतक का नाम बंटी हालदार (35) है। घटना टेंगरा इलाके में सुबह करीब 10 बजे की है।

पुलिस ने बताया कि यहां गोविंद खटिक रोड में एक कचौरी दुकान में खाना बनाते समय गैस लीकेज की वजह से आग लग गई थी। सारे लोग वही आग बुझाने के काम में लगे थे। उसी समय बगल में अपनी दुकान को बंद करने के लिए जैसे ही कारोबारी बंटी ने शटर को छुआ, उन्हें काफी तेज करंट लगा। बंटी को जब छटपटाते हुए लोगों ने देखा तो समझ गए कि उसे करंट लगा है। तुरंत सूखी लकड़ी से उसे वहां से हटाया गया और एनआरएस अस्पताल ले जाया गया। यहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।

लोगों का कहना है कि लगातार करंट लगने से एक के बाद एक कई लोगों की मौत के बावजूद नगर निगम और कोलकाता इलेक्ट्रिक सप्लाई कारपोरेशन निष्क्रिय बने हुए हैं। इलाके में फीडर बॉक्स में तार खुली हुई है और हर बार बारिश के बाद यहां करंट लगता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *