मालदह : मालदह जिले में हरिश्चंद्रपुर थानांतर्गत सलालपुर गांव में शनिवार सुबह बदमाशों ने एक व्यवसायी की बेटी को उसके घर के सामने वाली सड़क से अपहरण कर लिया। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने लड़की की तलाश शुरू कर दी है।
सूत्रों के अनुसार, अपहृत लड़की का नाम अफरोजा खातून (07) है। अफरोजा की मां माला बीबी ने बताया कि बच्ची सुबह घर के सामने गली में तालाब के पास खेल रही थी। तभी अचानक हेलमेट पहने दो युवक मोटरसाइकिल पर आए और उसकी बेटी को उठा ले गए। मां चीख-पुकार पर स्थानीय लोग दौड़ पड़े। लेकिन अपहरणकर्ता भाग निकले। परिवार पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।
माला ने कहा कि लड़की बाहर तालाब के किनारे खेल रही थी, अचानक दो लोग मोटरसाइकिल पर आये और मेरी बेटी को उठा ले गये।
महिला ने आरोप लगाया कि दो लोग कई दिनों से मोटरसाइकिल से उनके घर के आसपास घूम रहे थे। लेकिन उनको समझ नहीं आया कि वे अपहरणकर्ता हैं। माला ने बताया कि उनके पति व्यवसायी हैं। हो सकता है कि व्यावसायिक दुश्मनी के कारण उनकी बेटी का अपहरण किया गया हो। उन्होंने पुलिस प्रशासन से लड़की को छुड़ाने की गुहार लगाई है।