कोलकाता : राज्य में 30 अक्टूबर को होने वाले 4 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का आज अंतिम दिन है। बीजेपी के चारों उम्मीदवार आज नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। गुरुवार को पार्टी ने 4 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे।
कूचबिहार के दिनहाटा से अशोक मंडल, शांतिपुर से निरंजन बिश्वास, गोसाबा से पलाश राणा और खड़दह से जय साहा को बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है।
खड़दह विधानसभा उपचुनाव में चुनाव प्रबंधन कमेटी के इंचार्ज पूर्व विधायक सब्यसाची दत्ता ने गुरुवार को विधानसभा में मंत्री पार्थ चटर्जी की उपस्थिति में तृणमूल कांग्रेस में वापसी कर ली। प्रदेश बीजेपी के लिए इसे एक झटका माना जा रहा है लेकिन बीजेपी के सूत्रों की मानें तो बीजेपी के नेताओं को सब्यसाची के तृणमूल में वापसी की कवायद के बारे में पहले ही भनक लग गयी थी।
बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व ‘वेट एंड वॉच’ की मुद्रा में है, जो नेता तृणमूल में वापसी करना चाहते हैं उनकी वापसी के बाद बीजेपी अपने नेताओं को लेकर वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटने की योजना बना रही है।