◆ चौथी कक्षा से लेकर 10वीं कक्षा तक के बच्चों को प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं के लिए तराशने के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन पढ़ने का तरीका पेश किया
◆ कोलकाता में खोले जाएंगे 10 सेंटर
कोलकाता : दुनिया की प्रमुख एडुटेक कंपनी बायजूस ने आज कोलकाता में अपने ‘बायजूस ट्यूशन सेंटर’ के शुभारंभ की घोषणा की। यह विद्यार्थियों के लिए अपनी तरह का अनूठा प्रोग्राम है, जो कि अपने साथ ऑफलाइन और ऑनलाइन लर्निंग अनुभव का अनुभव लेकर आया है। शहर में अभी 5 सेंटर चल रहे हैं और इस साल के अंत तक इनकी संख्या बढ़ाकर 10 की जाएगी।
नए लॉन्च किए गए ‘बायजूस ट्यूशन सेंटर्स’ को मुख्य स्थानों पर स्थापित किया गया है और ये पार्क-स्ट्रीट, रबीन्द्र सरोबर, डलहौसी, रूबी, और सॉल्टलेक आदि जैसे आसानी से पहुंच वाले क्षेत्रों में हैं।
चौथी से 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध, ‘बायजूस ट्यूशन सेंटर्स’ तकनीक से लैस आस-पास के फिजिकल ट्यूशन सेंटर्स हैं जहां दो टीचर मॉडल की व्यवस्था है। ये सेंटर छात्रों को भागीदारी और बेहतर परिणामों के साथ विश्वस्तरीय पढ़ाई का अनुभव देते हैं।
इस लॉन्च के बारे में बायजूस ट्यूशन सेंटर के प्रमुख हिमांशु बजाज का कहना है, “हमें भारत की सांस्कृतिक राजधानी –कोलकाता में बायजूस ट्यूशन सेंटर के लॉन्च की घोषणा करते हुए बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। यह सेंटर देशभर में हमारे विद्यार्थियों की जरूरतों को संबोधित करते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को व्यक्तिगत, भागीदारीपूर्ण और विशिष्ट रूप से निर्मित करने की हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करता है।कोविड महामारी को देखते हुए, विद्यार्थी ऑफलाइन और ऑनलाइन लर्निंग के बीच झूल रहे हैं, लेकिन बायजूस की यह नई पेशकश, देशभर में विद्यार्थियों और अभिभावकों की मुश्किल समस्या का हल निकालेगा।”