बनगाँव : एक दिन पहले ही राज्य विधानसभा में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से शिष्टाचार मुलाकात के बावजूद शनिवार को नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने सीएम पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने एक बार फिर राज्य में नागरिकता अधिनियम (सीएए) लागू करने की चुनौती दी और कहा कि दम हो तो रोककर दिखा दें। शनिवार को 24 परगना जिले के ठाकुरनगर में मतुआ समुदाय के गढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए शुभेंदु अधिकारी ने यह बात कही। उन्होंने आगे कहा कि हमारे देश में सीएए को लेकर बहुत चर्चाएं हुई हैं। गुजरात के कुछ जिलों में सीएए लागू करने की प्रक्रिया शुरू भी हो गई है और हमें इस बात पर बहुत गर्व है। ममता बनर्जी कान खोल कर सुन लें, सिर्फ समय की अपेक्षा है। पश्चिम बंगाल में हर हाल में सीएए लागू होकर ही रहेगा।
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी पार्टी केंद्र सरकार पर सीएए का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए इसका विरोध करती आई है। ममता बनर्जी का कहना है कि गुजरात चुनाव से पहले भाजपा अपने फायदे के लिए इसका इस्तेमाल कर रही है। अब क्या भाजपा तय करेगी कि कौन इस देश का नागरिक है और कौन नहीं?